नाराज छात्रा ने गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दी
सरायख्वाजा,संकल्प सवेरा । थाना क्षेत्र स्थित जंग्गीपुर खुर्द गांव की एक 21 वर्षीय छात्रा प्रीती राजभर ने शनिवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बताया गया है कि उक्त गांव निवासी राजेश राजेश राजभर की बेटी पढ़ाई के साथ साथ सिलाई प्रशिक्षण भी करती थी जिसे परिवार के लोग बराबर मना किया करते थे
लेकिन वह नहीं मानी और अपनी जिद्द पर अडी रही इसी बात को लेकर माता पिता से शनिवार पूर्वाहन विवाद हुआ जिसके बाद प्रीती ने गांव के किनारे जोनपुर मेहरावां रेलवे स्टेशन के बीच चूप चाप आकर बैठी रही तभी शाहगंज की तरफ से आरही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।












