एके शर्मा का मंत्री बनाना जनपद समेत पूरे प्रदेश के लिए यह पल गौरव का :आशुतोष शाही
मोदी के साथ लंबे समय तक काम करने वाले एके शर्मा योगी सरकार में बने मंत्री
जनपद मऊ में जन सेवा के माध्यम से लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाने वाले युवा समाजसेवी आशुतोष शाही ने रिटायर्ड आईएस अधिकारी श्री अरविन्द कुमार शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उनसे मुलाक़ात कर बधाई व शुभकामना दिया। आशुतोष शाही ने कहा कि जनपद समेत पूरे प्रदेश के लिए यह पल गौरव का है, क्योंकि जिस जगह काम करके श्री ए के शर्मा जी आए हैं उनका अपार प्रशासनिक अनुभव प्रदेश के विकास में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान हिमांशु राय और दानिश अली सिद्दीकी ने भी श्री ए के शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया।
संकल्प सवेरा (RAJESH MAURYA) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ;बीजेपीद्ध को पूर्ण बहुमत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली योगी के साथ उनके नए मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली नए मंत्रियों में एक नाम एके शर्मा की खासी चर्चा हैण् दरअसल एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं

1988 बैच के आईएएस अफसर रहे एके शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से यूपी की राजनीति में काफी चर्चाएं होती रही हैं नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब करीब 2001 से 2013 तक एके शर्मा ने उनके साथ काम कियाण् शर्मा की गिनती मोदी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में की जाती थीण् वह मुख्यमंत्री सचिवालय में रहे और वहां विशेष सचिव से लेकर प्रमुख सचिव तक का दायित्व निभायाण् टाटा नैनो के प्रोजेक्ट को गुजरात लाने में एके शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश में भी उनका अहम योगदान माना जाता है मोदी जब पीएम बनें तो एके शर्मा भी गुजरात से डेप्युटेशन पर पीएमओ आ गए उन्हें जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गयाण् वर्ष 2017 में वह एडिशनल सेक्रेटरी बनाए गए

2021 में की बीजेपी ज्वाइन
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के काझा खुर्द गांव में 1962 में पैदा हुए अरविंद कुमार शर्मा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नात्कोत्तर की डिग्री हासिल की और 1988 में आईएएस की सेवा के लिए चयनित हुएण् एके शर्मा भूमिहार ब्राह्मण समुदाय से आते हैं 2021 में स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेकर उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लीण् उन्हें विधानपरिषद के लिए चुना गया
कोविड के दौरान किए काम की हुई तारीफ
राजनीति में कदम रखने से पहले से शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लगातार सक्रिय रहेण् यहां तक कि वाराणसी में विशेष कोविड प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की















