“जौनपुर ऑफिसियल” ने अलग अंदाज में मनाई होली
संकल्प सवेरा, जौनपुर। होलीका दहन के दिन होली के असली रस का आनंद लेने के लिए “जौनपुर ऑफिसियल” ने अपने परिवार संग मां गोमती के तट तथा नदी के बीचो- बीच मनाई होली। इस अवसर पर गोमती तट पर भगवान शंकर के दरबार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा जौनपुर ऑफिसियल पेज से जुड़े लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
बता दें कि जैसा की ये दौर सोशल मीडिया का है और हर युवा फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर मिल जाता है और इसी प्लेटफार्म पर युवाओं तथा हर वर्ग के लोगों के दिल में बसने वाला “जौनपुर ऑफिसियल” एक केवल साधारण सा पेज नही बल्कि जौनपुर की संस्कृति, कला एवं कलाकार, ऐतिहासिक इमारतें, तथा हर वर्ग की समस्या आदि को बराबर तौर पर अपने फॉलोवर्स के बीच लाने की कोशिश करता है और जौनपुर को एक खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत करने का काम करता है। इस पेज को चलाने वाले कुँवर शेखर गुप्ता जो कि तिलकधारी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में प्राध्यापक हैं, दूसरे सौरभ पाण्डेय जो कि एम. बी. बी. एस. के छात्र हैं तथा चुलबुल पाण्डेय जो कि मुम्बई में फोटोग्राफर हैं के संगुक्त पहल पर गुरुवार को इस तरह का होली के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमरजीत, निखिल गोंड, मनोनीत निषाद तथा मोहित अग्रहरि ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अनुभव मिश्रा, ऋषभ जायसवाल, दिलीप पाण्डेय, संकेत प्रजापति, अभिषेक पाण्डेय, रविप्रकाश, राजन, विकास, सूर्यांश इत्यादि उपस्थित रहे।
कुँवर शेखर गुप्ता
संस्थापक, “जौनपुर ऑफिसियल”
Mo. 8303780008