मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षको ने एबीएसए व बीडीओ के नेतृत्व में निकाली मोटरसाइकिल रैली
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा ।ब्लॉक सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षको द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
बता दें कि बुधवार को धर्मापुर ब्लॉक सभागार में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको ने एबीएसए व बीडीओ के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बीडीओ रवि कुमार सिंह व एबीएसए जय कुमार यादव ने शिक्षको के मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह मोटर साइकिल रैली सरैयां, किरतापुर, कादीपुर, पहेतिया आदि गांवों में पहुचकर लोगो को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली को रवाना करने से पूर्व बीडीओ रवि कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के बिना लोकतंत्र की कल्पना नही की जा सकती है। क्यो की चुनाव लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। एबीएसए जय कुमार यादव ने कहा कि लोकतंत्र को स्वस्थ और सशक्त बनाना बहुत जरूरी है। और यह तभी संभव है जब सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करे।
इस दौरान एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, उमेश मिश्र, ममता श्रीवास्तव, विक्रम प्रकाश यादव, मुन्ना लाल यादव, स्नेहा सिंह, अशोक यादव, टीनू सिंह, प्रदीप मिश्र, ज्योति सिंह, स्वतंत्र कुमार, प्रिया गुप्ता, अभिनव चित्रांशु, मनोज व घनश्याम मौजूद रहे।
 
	    	 
                                












