टूटी नालियां कूड़े के ढेर व बदहाल सड़कें बनी पहचान
ब्लॉक स्तर से विकास कार्य ठप तो नगरपालिका को बजट का इंतजार
रिपोर्ट सोहन
करंजाकला,संकल्प सवेरा नगर पालिका परिषद करंजाकला की सीमा विस्तार के दायरे में आए क्षेत्रों में करीब 4 साल बाद भी शहरी सुविधा नहीं मिल सकी नालियां टूटी है तो जगह-जगह कूड़े के ढेर के साथ ही बदहाल सड़कें व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही हैं लोगों को विकास का इंतजार है।
2018 को सीमा विस्तार में करंजाकला विकासखंड के खानपुर, ककोरगहना,हल्दीपुर समेत 8 गांव को पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया। इन गांवों में पंचायत चुनाव नहीं कराए गए शहरी क्षेत्र में शामिल खानपुर निवासी विकाश यादव, ककोरगहना निवासी विवेक मौर्य ने बताया कि ब्लाक स्तर से होने वाले विकास कार्यो पर ब्रेक लग गया
इन गांव में तैनात सफाई कर्मी को भी हटा कर ब्लॉक से संबंध कर लिया गया दूसरी तरफ पालिका क्षेत्र में आने के बाद से अब तक यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है वर्तमान स्थिति यह है कि इन गांवों को ठीक-ठाक से सफाई नहीं हो पा रही है। यहां तक की नालियां टूट गई लेकिन मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है इससे गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है
इन गांवों को बिजली अभी भी ग्रामीण फीडर से ही जुड़ी है शहरी क्षेत्र की बिजली इनका उनको नहीं मिल पा रही है सड़क इंटरलॉकिंग खडंजा जैसे आज के कार्य भी नहीं कराए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर पालिका परिषद के
ईओ संतोष मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होने बताया की बजट के अभाव में नगरपालिका के काम नहीं कराए जा रहे हैं। शासन की तरफ से जैसे ही बजट स्वीकृत हो जाएगा वैसे ही नालियों के निर्माण कार्य और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।