डॉ. प्रमोद के सिंह ने ग़रीब बस्तियों मे कंबल वितरण कर मनाया पिता की पुण्यतिथी
संकल्प सवेरा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. प्रमोद के सिंह के पिता की तीसरी पुण्यतिथी पर आप सुजानगंज , नारीपुर , अरुवॉ आदि गांवों में जाकर ग़रीब बस्तियों मे कंबल वितरण कर गरीबों को भोजन कराया ।
डॉक्टर सिंह के पिता जी डॉक्टर वी पी शशिधरन एक समाज सेवक व पेशे से डॉक्टर थे । प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रन आर्ट्स सुजानगंज व चिल्ड्रेन स्कूल ऑफ़ आर्ट्स महाराजगंज की स्थापना कर शिक्षा जगत में नाम रोशन किया । अपने पिता जी को याद कर डॉक्टर सिंह ने बताया सचमुच पिता उस घने पेड़ की तरह होते हैं
जो शीतल छाया देते हैं। पिता अपने सुख की परवाह किए बिना अपने परिवार के लिए समर्पित होकर जिम्मेवारी निभाते हैं। लेकिन यह बात इंसान को तब समझ आती है जब उनके पिता उनसे दूर चले जाते हैं। फिर पिता के दिखाए गए रास्ते उनके बताए संस्कार और बातें सिर्फ यादें बनकर रह जाती है।
” हर ग़म हर दर्द को मैं, हंसते-हंसते सह लेता हूं
दिल की बातें अपनी, अपने दिल से ही कह लेता हूं ”
मगर पापा जब आपकी याद आती है तो
अपनी आंखों को जी भर के रोने को कह देता हूं
पापा आप दूर क्यों चले गए ?