दरवाजे पर बंधी दो भैंस व एक परिया खोल ले गए मवेशी चोर
चोरी गए पशुओ की कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही।
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा ।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव में बृहस्पतिवार की रात किसी समय दो पशुपालको के दरवाजे के सामने बंधी दो भैंस और एक परिया मवेशी चोर खोल ले गए। चोरी हुई भैंस और परिया की कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है। पशु पालकों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव निवासी अभय राज यादव एक भैंस और एक परिया व नवल लाल यादव एक भैंस पाल रखा था।
बृहस्पतिवार को देर रात में पशु पालकों ने अपने पशुओ को दरवाजे पर करकर सेट में बांधकर अपने- अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच किसी समय पहुचे मवेशी चोर दोनो भैंस और एक परिया खोलकर पिकअप में लादकर उठा ले गए। सुबह सोकर उठने पर दरवाजे के सामने दो भैंस और परिया पिकअप लादकर उठा ले गए। सुबह सोकर उठने पर दरवाजे के सामने भैंस और परिया न मिलने पर पशु पालक हक्का बक्का हो गए। पशु पालकों ने बताया कि चोरी हुई भैंस और परिया की कीमत कुल मिलाकर डेढ़ लाख के ऊपर बताई जा रही है।
पशु पालकों द्वारा थाने पर लिखित सूचना दे दिया गया है।
इस चोरी के मामले में पूछे जाने पर एसओ गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












