युवाओं का हौसला बुलंद कर रहे हैं क्रिकेट टूर्नामेंट अरशद खान
करंजाकला,संकल्प सवेरा एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ नवयुवक जबकि प्रतिभाग कर रहे हैं
विकासखंड करंजाकला के गड़ैला में सोमवार को कन्हैया क्रिकेट क्लब महासंग्राम टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि मोo अरशद खान ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया इस अवसर पर आयोजनकर्ता अजीत यादव तथा उपाध्यक्ष संदीप यादव , सतेंद्र यादव कोषाध्यक्ष बृजेश यादव, आजाद जी तथा रत्नेश , सन्नी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मोo अरशद खान ने कहा कि हमें कभी हार व जीत से घबराना नहीं चाहिए बल्कि निडर होकर अंत तक खेलना चाहिए।जीवन में हार और जीत लगा रहता है।हमें कभी भी खेल हार और जीत के लिए नहीं बल्कि अपने अंदर के गुण को दिखाने के लिए खेलना चाहिए। इसके बाद मुख्य अतिथि को टूर्नामेंट की प्रथम गेद खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद जितेंद्र यादव प्रबंधक , संतोष यादव मास्टर ,विकास ,सर्वेश ,सुजीत, अन्नू आदि लोग मौजूद रहे