संकल्प सवेरा जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता अंतर्गत मछलीशहर पडव के निकट कटघरा पेट्रोल पंप के पास आज देर शाम लगभग 4 बजे मछली व्यवसाई से मारपीट के दौरान रुपये लुटे जाने की घटना निकली फर्जी। घटना की सूचना पर तत्परता दिखाते हुई मौके पहुंची सरायपोख्ता पुलिस ने पीड़ित से मिलकर उसकी तहरीर ली और कड़ाई से पूछताछ के दौरान पीड़ित ने कबूला की पैसे मेरे पास ही है मेरी कोई छिनैती नही हुई है।