यज्ञ के साथ हुआ अम्बेडकर पार्क छुन्छा में योग शिविर का समापन : डा. ध्रुवराज योगाचार्य
संकल्प सवेरा, जौनपुर। पतंजलि योग समिति जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन योग और यज्ञ के साथ किया गया! जिला यज्ञ प्रभारी डा. ध्रुवराज ने कहा कि पतंजलि योगपीठ रिसर्च अनुसंधान के न्द्र के द्वारा शोध हुआ है कि रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया को यज्ञ – हवन के द्वारा नष्ट किया जा सकता है!
पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार यज्ञ- हवन से वातावरण शुद्ध व अनुकूल बनता है! यह अध्ययन अमेरिका के प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका जनरल ऑफ एविडेंस बेस्ट इंटीग्रेटिव मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है !
पतंजलि शोध के बारे में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हवन यज्ञ वातावरण शुद्ध करने का पारंपरिक तरीका है !यह मानसिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने का एक आध्यात्मिक तरीकाभी है! यह अनुसंधान पतंजलि के वैज्ञानिक डा. वार्ष्णेय ने किया !

यज्ञ – हवन में सभी ग्रामवासियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया! परमपूज्य स्वामी रामदेव जी ने विभिन्न लोगो के लिए विभिन्न प्रकार के रोगो के लिए अलग- अलग सामाग्री से यज्ञ- हवन की विधि बताई हैं! इस अवसर पर जयसिंह, पंकज, खेलाड़ी गौतम, लापता, शम्भू नाथ , अशोक, शहेन्द्रआदि लोग उपस्थित रहे हैं!












