अर्द्धसैनिक बलो के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
नौपेड़वा,संकल्प सवेरा (जौनपुर) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बक्शा पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलो के साथ नौपेड़वा, बक्शा, धनियाँमऊ तथा हैदरपुर बाजार में भ्रमण कर फ्लैगमार्च किया। थानाध्यक्ष बक्शा दिब्य प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक मनोज सिंह, द्वारिका यादव सहित पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान सपंन्न कराना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल सबसे पहले बक्शा थाने पहुँचे जहां से नौपेड़वा, धनियाँमऊ होते हुए हैदरपुर पहुँची। वहां से पुनः पुलिस बल फतेगगंज बाजार में फ्लैगमार्च किया।
पुलिस टीम ने मतदाताओं को बिना किसी दबाव भयमुक्त होकर वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आश्वासन दिया।