संकल्प सवेरा। सोशल स्टडी प्वाइंट संस्थान पर मनाया गया पतंजलि योगपीठ का 27वा स्थापना व संकल्प दिवस l पतंजलि योग समिति जौनपुर के जिला यज्ञ प्रभारी व महामंत्री के नेतृत्व में यज्ञ व सूर्य नमस्कार किया गया इस संस्था में 120 लोगों ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में प्रतिभाग किए और प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते हैं और संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संस्था के कुछ तेजस्वी छात्र-छात्राएं विद्यालयों में जाकर योग प्रशिक्षण देने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं
जिला योग यज्ञ प्रभारी डॉ ध्रुवराज यादव ने कहा कि योग के माध्यम से अनेकों प्रकार की बीमारियों के लिए चिकित्सा भी की जाती है और लोगों को दिनचर्या में योग को मुख्य रूप से सम्मिलित करना चाहिए कार्यक्रम के अवसर पर संस्था योग प्रभारी विमल यादव जी ने बताया की इस योग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आजादी के 75 वे महोत्सव में 75 करोड़ देशवासियों तक योग पहुंचाने का लक्ष्य हैं जिसके लिए विद्यालय महाविद्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी संस्थान के छात्र योग कराने के लिए संकल्प बद्ध है संस्था प्रबंधक राम सागर विश्वकर्मा ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और लोगों को योग प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित भी किया
जिसमें संस्थान के छात्रों ने संकल्प लिया की घर घर योग सिखाएंगे हम सब को निरोग बनाएंगे हम योग व यज्ञ शिविर के कार्यक्रम में विवेक, रवि, निशा भारती काजल कविता, संगम, अभिषेक यादव, खुशबू यादव, इंदु, पूजा, शिवानी, आशीष बिंद, संजना आरती, मुस्कान, दीपक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे l












