जौनपुर में बिछने लगी शतरंज की बिसात
जौनपुर।संकल्प सवेरा विधानसभा चुनाव को लेकर जौनपुर में शतरंज की बिसात बिछने लगी है। चुनाव को सफेदपोश जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस समय नेता जी के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है। पहली टिकट को लेकर लखनऊ और दिल्ली में बैठे बड़े नेताओं को सेट करना तो दूसरी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से बराबर मिलते रहना।
शतरंज पर शह मात का खेल खेलने के लिए नेता जी उतावले हैं। राजनैतिक चौपड़ के खिलाड़ी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। रात दिन एक ही चर्चा चल रही है कि कौन किस पार्टी से आ रहा है। बात सदर विधानसभा की हो तो कांग्रेस से नदीम जावेद के चुनाव मैदान में उतरने की बाते हो रही हैं
लेकिन राजनैतिक पंडितो की माने तो प्रियंका की कांग्रेस मे नदीम हाशिए पर हैं और जौनपुर से रिपोर्ट उनके फेवर में नहीं गई है। वही दूसरी तरफ ये भी चर्चा है कि नदीम भी अपने राजनैतिक कैरियर के लिए साइकिल की सवारी करने को तैयार हैं। अब परदे के पीछे क्या चल रहा है ये वक्त आने पर साफ हो पाएगा। सपा की साइकिल पर सवार होकर जावेद सिद्दीकी भी विधानसभा जाने के ख्वाब देख रहे हैं। हालाकि उनकी लोकप्रियता न के बराबर है।
वहीं सपा से टिकट के दावेदारों की संख्या ज्यादा है। सपा ( माइनॉरिटी) के एक नेता पिछले दिनों क्रिकेट मैच के उद्घाटन मे खूब जमकर फीता काटते देखे गए हैं अगर ऐसे मे उनका टिकट कट गया तो वो क्लीन बोल्ड हो जायेंगे राजनीति की पिच पर। भाजपा की बात की जाए तो सदर विधानसभा से टिकट दावेदारों की लंबी लाइन है। मौजूदा विधायक और मंत्री दोबारा टिकट पाकर जीत हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नए दावेदार भी अपना टिकट पक्का समझ रहे हैं।
सभी राजनैतिक दल और उन दलों के अंदर भी राजनैतिक शतरंज की बिसात बिछने लगी है। गुटबाजी के हिसाब से पेसबंदी शुरू हो गई है।












