जीवो पर दया करें शाकाहारी बने तभी होगा स्वस्थ समाज का निर्माण : पंकज महाराज
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर मे वैचारिक जनजागरण संगत का आयोजन
भारी भीड़ में नहीं किया गया करोना गाइड लाइन नियमों का पालन
जौनपुर,संकल्प सवेरा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर मैदान में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए लोगों को शाकाहार जीवन अच्छे विचार रखने होंगे। शाकाहार सदाचार मद्यनिषेध अध्यात्मिक वैचारिक संगम से लोगों के साथ साथ परमात्मा का भी मिलन होता और विश्व में उसे उच्च स्थान मिलता है।
उन्होंने कहा कि जीवो पर दया करें, चरित्र मानव की सबसे बड़ी पूंजी है। और शरीर की प्राप्ति ही परमात्मा का सबसे बड़ा वरदान है। दुनिया में ऐसी विकृक्तिया पैदा हो रही हैं लोग शराब कबाब में सुख ढूंढने लगे हैं जो उन्हें बरबाद कर देती है। हिंसा अपराध अशुद्ध खानपान नहीं छोड़ा तो कभी चरित्रवान नहीं हो सकते। मानव शरीर ही असली मंदिर मस्जिद है ।परमात्मा जब ही मिलेगा वजूद के अंदर ही मिलेगा।
यह तभी संभव है भजन भक्ति खुदा की इबादत के लिए शाकाहारी सदाचारी नशा से मुक्त होना होगा। वर्तमान में समाज में हिंसा अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति अशुद्ध खानपान का कारण है। इसलिए मानव धर्म व कर्म अपनाएं और एक दूसरे से प्रेम करें । निस्वार्थ प्रेम करें एक दूसरे पर दया करें दयावान बने। हमारे देश के पूर्वज ऋषि मुनि रहे उन्होंने अच्छे समाज के निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन दिया ।अब सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे आगे बढ़ाएं और एक अच्छे समाज का निर्माण करें। उनकी आने वाली जनरेशन स्वस्थ शाकाहार धर्म-कर्म से भरा हो ।
पंकज महाराज ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डा
लते हुए सर्वोच्च दयागार कहा कि गुरु के बराबर कोई नहीं हैं। और गुरु से बहुत कुछ सीखें।
उन्होंने लोगों को शाकाहारी सदाचारी नशा त्यागने का जोर दिया। इस अवसर पर दो घंटे संगत संबोधन किया। उन्होंने उमड़े भारी जन सैलाब को देखते हुए कहा कि घर से सुधार लाइए तभी समाज और देश में फैली विकृतिया सुधर जाएंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषीदेव श्रीवास्तव, बृजमोहन यादव, राजमहातम, रामसमुझ यादव एडवोकेट, अरुण कुमार वर्मा ,बालेद्र मिश्र, डॉ राजेंद्र प्रसाद ,विजय एडवोकेट, महेंद्र बिद आशीष मौर्य , जसवंत चौरसिया राकेश कुमार मौजूद रहे।












