गरीबो की सेवा में आजीवन तत्पर हूँ:अज्जू भईया
सुजानगंज,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) ग्रामसभा सकरा, में माता चरण पाण्डेय जी के पिता जी के पुण्यतिथि पर कम्बल विरतण किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) रहे. अज्जू भईया के पहुचते ही युवाओ ने नारे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.सैकड़ों जरूरत मन्दो को कम्बल वितरण किया गया.अज्जू भईया ने पाण्डेय जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरित कर अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा मैं आजीवन करता रहूंगा
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनहित एवं राष्ट्रहित कार्यो को देखते हुए जन जन तक विकास कार्यो की चर्चा करें. आज देश का किसान, व्यापारी सहित देश का हर वर्ग खुश हैं.प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के हाथो को मजबूत करने के लिए विधानसभा
मुंगराबादशाहपुर में आगामी 2022 चुनाव में कमल खिलाना है. उक्त अवसर पर माता चरण पाण्डेय, केशव प्रसाद पाण्डेय, धनंजय तिवारी, बिरेन्द्र दुबे मौजूद रहे कार्यक्रम संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।












