बैंक शाखा के विलय के विरोध में खाताधारकों ने किया प्रदर्शन
चंदवक,संकल्प सवेरा जौनपुर।क्षेत्र के रामदेवपुर में स्थापित यूनियन बैंक की शाखा स्थानांतरित कर चंदवक शाखा में विलय करने के बैंक प्रबंधन के निर्णय के विरोध में दूसरी बार खाताधारकों ने बैंक शाखा के सामने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया।दर्जनों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूनियन बैंक चंदवक की शाखा में खाताधारकों की अत्यधिक संख्या के कारण काम का दबाव कम करने के लिए रामदेवपुर में शाखा खोली गई थीं।यहां भी काफी अधिक संख्या में लोगों ने सहूलियत के लिए खाता खुलवाया।दोनों शाखाओं में हजारों की संख्या में खाताधारक हैं।चंदवक शाखा में आज भी काम का दबाव ज्यादा है।
बेहतर सुविधाएं न मिलने से उपभोक्ता परेशान रहते हैं।बावजूद इसके बैंक प्रबंधन ने रामदेवपुर शाखा का विलय चंदवक में करने का अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय ले लिया।खाताधारक इस निर्णय से सुविधाएं न मिलने से परेशान होंगे।बैंक प्रबंधन निर्णय पर पुनर्विचार करें।बैंक पर प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
समझा बुझाकर लोगों को शांत किया।खाताधारकों का एक प्रतिनिधि मंडल बैंक के उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए शाखा का स्थानांतरण व विलय निरस्त करवाने का प्रयास करेगा इस निर्णय के साथ विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।विरोध प्रदर्शन में गोपाल सिंह, रमेश यादव प्रधान, चंद्रशेखर यादव,राजू सिंह, मंगला सिंह, अरुण शर्मा,भोला शर्मा,मोतिन,राम भरत गुप्ता, सुरेश सिंह, नितिन सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।












