अन्तर जनपदीय बैकुण्ठ धाम क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए:अजय शंकर दुबे
सुजानगंज,संकल्प सवेरा।श्री बैकुण्ठ धाम अन्तर जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेम का पूरा सुजानगंज का उद्घाटन भाजपा नेता अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) के हाथों सम्पन्न हुआ. टूर्नामेंट विगत कई वर्षों से होता आ रहा है.
इस टूर्नामेंट में कई जिले की टीम प्रतिभाग करती है.उद्घाटन मैच भदोही और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया.अज्जू भईया ने अपने सम्बोधन में युवा खिलाड़ियों के लिए विधानसभा मुंगराबादशाहपुर में एक अच्छा स्टेडियम बनवाने का वादा किया और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.
टूर्नामेंट में आलोक सिंह (जिला पंचायत सदस्य), गजेंद्र नाथ दुबे, नरेंद्र प्रसाद दुबे, रमा नाथ तिवारी, तेज प्रकाश तिवारी,ओम नाथ दुबे, विनोद पाण्डेय (प्रधान) अरुण प्रकाश दुबे , बी डी दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी