सपा मे बनाए गए तीन नए सचिव
जौनपुर,संकल्प सवेरा । समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा कार्यकारी के अध्यक्ष गजराज यादव ने तीन नए सचिव का मनोनयन किया है। जिसमें सदर विधानसभा के लपड़ी गांव निवासी संजय गौतम व तरसावा गांव निवासी हरिराम राजभर के अच्छे कार्य को देखते हुए उन्हें सदर विधानसभा इकाई के सचिव मनोनीत किया है।
और उन्हें जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ करंजाकला ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अशोक यादव ने मंगदपुर गांव निवासी मुकेश कुमार कश्यप को इकाई का सचिव बनाया है । तीन सचिव के मनोनयन के बाद पार्टी के महासचिव श्याम बहादुर पाल व सपा नेता डॉ जितेंद्र यादव ,
अशोक कुमार यादव गजराज यादव, दारा सिंह चौहान ने नए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें बधाई दिया है। और निष्ठा से कार्य करने का भरोसा जताया है।