मदरसा चश्म ए हयात में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
मदरसा में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन
मदरसा में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
जौनपुर।मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में 18 दिसंबर 2021 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिका शिक्षणेत्तर कर्मचारी छात्र छात्रा एवं अन्य लोगों को अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई शिक्षक दीलशाद अहमद द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया उपस्थित लोगों को भारत सरकार द्वारा
अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के विषय में भी बताया गया मदरसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने भी हिस्सा लिया और अपने वक्तव्य से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश में 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है. भारत के संविधान के मुताबिक देश के हर नागरिक को समान अधिकार मिलने चाहिए. चाहे वो किसी भी जाति, धर्म, भाषा या समुदाय का हो. देश के संविधान के तहत अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भी प्रावधान है।