आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन
-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक को संबोधित ज्ञापन में की हैं छह सूत्रीय मांग
-सीएमओ ने बोंली, विरोध-प्रदर्शन के साथ काम भी करते रहिए
जौनपुर,संकल्प सवेरा आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले जनपद की आशा कार्यकर्ताओं तथा आशा संगिनियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह से उनके दफ्तर में मुलाकात कर अपनी मागों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सीएमओ ने उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ ही विरोध जताने के दौरान काम भी करते रहने को कहा जिससे जिले का प्रदर्शन प्रभावित न होने पाए।
आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने छह मांगें की थी। ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने छिन्न-भिन्न प्रोत्साहन राशि की जगह निश्चित मानदेय देने, आशा कार्यकर्ताओं तथा आशा संगिनियों के लिए एक शिकायत हेल्प लाइन की व्यवस्था करने, आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों को उचित कर्मचारी का दर्जा देने, क्षेत्र एवं अन्य कार्यालय भ्रमण के दौरान जोखिम अवस्था के लिए बीमा की व्यवस्था किए जाने, आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों को विभागीय शोषण से सुरक्षा व्यवस्था देने,
योग्यता तथा शिक्षा के आधार पर आशा और संगिनियों को एएनएम के पद पर पदोन्नति किए जाने की मांग की। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंदोलन के लिए विभाग तथा अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जाए। मामले को जिलाधिकारी के भी संज्ञान में लाया जाए। इसपर सीएमओ ने उनसे विरोध प्रदर्शन के दौरान काम प्रभावित न करने की अपील की।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुषमा मौर्या, कोषाध्यक्ष निशा सिंह, उपाध्यक्ष प्रतिभा शर्मा, आशा पटेल, मंझा देवी, लालती पटेल, मंझा यादव, आरती साहू, पूनम, रेशमा मौर्या, सुजानगंज की ब्लॉक अध्यक्ष मंझा देवी, मुगराबादशाहपुर की दुर्गावती पटेल, महराजगंज की अमेरिकन पटेल, सिकरारा की निर्मला पाठक, जलालपुर की मंजू देवी, जौनपुर अर्बन की आरती साहू आदि मौजूद थीं।