आधुनिक तकनीकीयो से किसानों की बढ़ेगी आमदनी
जौनपुर ,संकल्प सवेरा: कृषि विभाग द्वारा बरसठी एवं रामपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण,
सिचाई प्रबंधन, कटाई उपरान्त फसल प्रबंधन से किसानों की आय दूनी करने तथा रबी फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
डिप्टी पीडी (आत्मा) डा.रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने तथा टिकाऊ एवं किफायती खेती के लिए जैविक खेती ही सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने कहा कि कृषि की सर्वश्रेष्ठ पद्धति वही है जो सबके लिए कल्याणकारी हो। डा. यादव ने कहा कि आज खेती में हानिकारक रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक खादों
एवं जैव उर्वरकों के एकीकृत उपयोग तथा हानिकारक कीट नाशकों की जगह जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करना नितान्त जरूरी हो गया है। बायोपेस्टिसाइड एवं बायोऐजेंट के प्रयोग से अपनी आय में वृद्धि कर किसान अपनी समृद्धि कर कृषि का सतत विकास कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी अरुण पाण्डेय तथा
संचालन एसएमएस मड़ियाहूं जय प्रकाश गुप्ता ने किया। इस मौके पर एडीओ एजी श्रवण कुमार उपाध्याय, गिरिजा शंकर वर्मा, तकनीकी सहायक ललित कुमार, गुरु प्रसाद, प्रवेश सिंह, मनीष सिंह, रविन्द्र नाथ, लाल साहब तिवारी, उषा, माण्डवी सिंह, आशा, आरती देवी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।












