अवध पैरामेडिकल कॉलेज में छात्र छात्राओं ने मनाया प्रेशर स्वागत समारोह
जौनपुर,संकल्प सवेरा,।विशेषरपुर पचहटिया स्थित अवध पैरामेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्र छात्राओं ने फ्रेशर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया।
मंगलवार सुबह मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएमओ डॉक्टर राम अवध यादव व कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ शकुंतला यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
बच्चो को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामअवध यादव ने नव आगंतुक छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि विद्यार्थी जीवन में एक आदर्श छात्र बने ।अपने से सीनियर छात्र-छात्राओं के साथ साथ अध्यापकों व बड़ों का आदर करें ।
समारोह के दौरान सीनियर बच्चों ने अपने जूनियर बच्चों को फूल के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया। कालेज परिसर में बिताए गए पलों को जहां याद करके अपने अनुभव सांझा किये और यह भी सीख दिया की आपको अपने भविष्य में कैसे आगे बढ़ना है ।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य से संबंधित नाटक कला का प्रदर्शन किया। जिसके पश्चात नए बैच के बच्चों में मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर का भी चुनाव किया गया ।उन्हें फैकल्टी के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सीनियर बच्चों न अपने प्रबंधक व अध्यापकों के साथ बिताए गए पलों को बताया वह आने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। कालेज के प्रबंधक निदेशक डॉ शकुंतला यादव ने बच्चों को बताया कि अपने जीवन में सदैव रोगी का इलाज अपने परिजनों की तरह ही समझकर उनका इलाज करें बाकी सब ईश्वर के हाथ में है ।
समापन पर आयोजक प्रिंसिपल आशा रानी प्रबंधक अखिलेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों में डॉ विवेक श्रीवास्तव ,सुधा गौतम, डॉ दिनेश सिंह, डॉ आशीष पांडे, डॉ वरुण गौड़ ,हिमांशु वर्मा, आशीष विश्वकर्मा ,विक्टर एडिशन रहे।












