तीन छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल
चंदवक,संकल्प सवेरा जौनपुर।पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दस दिसम्बर को श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी के तीन छात्राओं को गोल्ड मेडल महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया जाएगा।गोल्ड मेडल पाने वाली छात्राएं है
एम कॉम की स्वेच्छा सिंह, एम ए इतिहास की पारो यादव व एम ए गृह विज्ञान की अर्चिता चौबे।इन छात्राओं ने अपने अपने विषय में विश्वविद्यालय में टॉप किया है।छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय के सचिव डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ.वृजेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. सतीश चन्द्र सिंह, डॉ. श्रीमती सरोज सिंह ने शुभकामना दी है।












