प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दिए पठन पाठन के टिप्स
संकल्प सवेरा जौनपुर टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर के नवागत प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने बलरामपुर हाल में शनिवार को छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ जीवन मे अपना गोल कैसे सेट करें किस तरह अपनी रुचि को पढ़ाई में और पैदा करें पढ़ने के समय को लेकर ऐसे तमाम बिंदुओं पर श्री सिंह ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए बीच-बीच में उन्होंने संविधान और अधिकारों संबंधी जानकारी भी विद्यार्थियों से साझा किये ।
यहां बताते चलें कि प्रोफेसर आलोक सिंह 9 नवंबर को प्राचार्य पद ग्रहण करने के बाद से महा विद्यालय में पठन-पाठन और अनुशासन के माहौल को और बेहतर करने में लगे हैं इस क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी शक्ति से लागू किया है कक्षाएं सुचारु रुप से चलें इसकी भी व्यवस्था हो रही है।












