चोरी की योजना बनाते चार शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा
संकल्प सवेरा खेतासराय | खेतासराय पुलिस ने बुधवार की रात्रि कस्बा में चोरी की योजना बनाते समय चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी करने के दौरान प्रयोग किए जाने वाले औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के अनुसार हमराह उप निरीक्षक राजेश मिश्र, उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अनंत कुमार यादव, कांस्टेबल छट्ठू यादव, दिनेश सरोज, अंकित यादव के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान रात्रि 12:30 बजे खेतासराय कस्बा के बारा मोड़ पर चार संदिग्ध दिखाई पड़े। पुलिस को देख चारों भागना चाहे तो घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया गया।
तलाशी में उनके पास से चोरी करने के दौरान प्रयोग किए जाने वाले पेचकस, दो चाभी का गुच्छा, दो रिंच, दो सब्बल, एक लोहा काटने की रेती और दो चाकू बरामद हुआ। पुछताछ में चारों ने अपना नाम क्रमशः शादाब पुत्र आफताब निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा, आदिल पुत्र आफताब निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा, सचिन हरिजन पुत्र मुन्ना राम निवासी मानीकला थाना खेतासराय और अभय भातु पुत्र अशोक निवासी बिसवा थाना खेतासराय बताया।