कार्यालय अधीक्षक शक्ति प्रकाश का कार्यकाल समाप्त होने पर किया गया सम्मान
जौनपुर संकल्प सवेरा तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के कार्यालय अधीक्षक शक्ति प्रकाश का कार्यकाल समाप्त होने के पस्चात उनके सम्मान में बलरामपुर हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर समर बहादुर सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सुरेंद्र नाथ उपाध्याय द्वारा किया गया तथा मंच पर डाक्टर सिद्धार्थ सिंह ,डाक्टर प्रदीप सिंह , इंद्रसेन सिंह , संजीव सिंह एवं नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संजय सिंह , अजीत विक्रम सिंह, शैलेंद्र प्रकाश सिंह , विजय सिंह , सुनील कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह जी एवं श्री संदीप कुमार सिंह ने माल्यर्पद कर शक्ति प्रकाश जी का सम्मान किया ।
कार्यक्रम सम्पन कराने में मुख्य रूप से विक्रम सिंह , कौशल सिंह एवं चंद्र प्रकाश गिरि का योगदान रहा ।