पत्रकार के चाचा व मुंबई में तैनात शिक्षक दिनेश दत्त के निधन से शोक
गभिरन संकल्प सवेरा खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गाँव निवासी व मुम्बई में शिक्षक पद पर तैनात पंडित दिनेश दत्त पाण्डेय का बुधवार की रात हृदयाघात से मुंबई के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। 57 वर्षीय स्व पांडेय पत्रकार प्रमोद पांडेय के सगे चाचा थे। उनका शव मुम्बई से सड़क मार्ग से घर लाया जा रहा है।
शुक्रवार को गांव के ही गोमती नदी घाट पर उन्हें मुखाग्नि दी जायेगी। स्व पांडेय अंग्रेजी के अच्छे विद्वानो मे माने जाते रहे। अपनी योग्यता के बल पर मुम्बई नगरपालिका से कई बार प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। उनके निधन से गाँव में शोक ब्याप्त है।
उधर निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय टीकेयू पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार संतलाल सोनी की अध्यक्षता में एक शोक सभा की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रख पत्रकारो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर बृजेश उपाध्याय, संगम पांडेय, श्रवण उपाध्याय, शिवशंकर दूबे, गोकरण पाण्डेय,जियालाल सोनी, मुलायम सोनी, रिंकू उपाध्याय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।