राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता ने की कारागार का औचक निरीक्षण
अम्बेडकर नगर,संकल्प सवेरा । ।काशीवार्ता । राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती संगीता तिवारी ने अपनी टीम की एक अन्य कार्यकर्त्री श्रीमती अनीता द्विवेदी के साथ कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अम्बेडकर नगर जिला कारागार के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख़्य द्वार के बाहर सन्तरी द्वारा उन्हें सलामी दी गई। महिला बैरेक, चिकित्सालय, पाक शाला, मल्टीपरपस हॉल, वीसी कक्ष व पाठशाला का उनके द्वारा विस्तृत मुआयना किया गया।
सफ़ाई व सतर्क सुरक्षा व्यवस्था देखकर उनके द्वारा आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता व्यक्त की गयी। बंदिनियों के कोविड टीकाकरण व rtpcr जाँच, बच्चों को आर. डी. उपाध्याय मानकों के अनुरूप भोज्य सामग्री; फल, दूध, हरी सब्जियों आदि की उपलब्धता के विषय में सकारात्मक उत्तर पाकर संतुष्टि ज़ाहिर की। महिला बैरेक की तलाशी भी कराई, कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पाकशाला में रोटीमेकर से फूली हुई रोटियां हाथ में लेकर उनकी मुलायमियत व ठीक प्रकार से सिकी पाकर उन्हें अत्यंत हर्ष हुआ। पाठशाला में नुक्कड़ नाटक का अभ्यास देखकर उन्होंने प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की।
चिकित्सालय में भी सफ़ाई दुरुस्त थी। पाकशाला से लेकर पूरे जेल में कहीं भी दुर्गन्ध का नामोनिशान न था। सर्वत्र बंदी अपने अपने कार्यों में व्यस्त, साफ़ सुथरे, मास्क लगाए हुए व पूर्ण अनुशासित थे।जेल में सुरुचिपूर्ण बागवानी के सौन्दर्य से अभिभूत होकर उन्होंने यह उद्गार व्यक्त किये कि किसी भी अन्य निरीक्षण में इतनी सुव्यवस्था व सकारात्मक माहौल का उनको कभी दृष्टिगत नहीं हुआ। तथा विज़िटर्स बुक में उन्होंने लिखा कि इस हेतु प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
प्रवेश के समय हाथ सैनिटाइज़ करते समय व बाहर निकलते समय उन्होंने हायपोक्लोराइड की ट्रे में पैर रखते हुए कहा, कि जेल के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, यह अत्यंत महत्वपूर्ण और समय की मांग है। अंत में उन्होंने बंदिनियों के निमित्त कुछ उत्पादक कार्य उपलब्ध कराने का भी पुरजोर आश्वासन दिया।