भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक को ज्ञापन सौंप की वेतन भुगतान की मांग
संकल्प सवेरा मड़ियाहूं। क्षेत्र के इंटर कॉलेज बेलवा में आयोजित बौद्धिक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीचंद शर्मा को ज्ञापन सौप वेतन भुगतान की मांग की जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह
ने श्री शर्मा को अवगत कराया कि पिछले तीन वर्षों से तदर्थ शिक्षकों का वेतन अकारण ही रोका गया है जबकि इसी नियम के तहत नियुक्त शिक्षकों को अन्य जनपदों में वेतन का भुगतान हो रहा है
,जबकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी वेतन भुगतान करने का आदेश पारित हुआ है ,श्री शर्मा ने तदर्थ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जल्द ही वेतन भुगतान कराया जाएगा ।प्रतिनिधि मंडल में आशीष सिंह,मयंक सिंह,विवेक पाठक,मनोज तिवारी,शिशिर श्रीवास्तव, मनोज यादव,विनीत जायसवाल,विकाश ओझा,सचिन तिवारी आदि उपस्थित थे।












