सड़क दुघर्टना में दो छात्र घायल
हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो छात्र अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कराया गया।
नगर के पश्चिमी कौडिया मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय अंश अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा अपने दोस्त शाहपंजा मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय मोहम्मद रईश पुत्र सलीम अहमद के साथ बाइक से आजमगढ़ जनपद से परीक्षा देकर घर आ रहें थे कि बैरीडिह गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दे घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उक्त दोनों घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।












