संकल्प सवेरा जौनपुर धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली। रैली कौवापार , कुछमुच्छ होते हुए वापस संस्था पर सम्पन्न हुई ।
रैली में शामिल बच्चों ने हमने मिलकर ठाना है एड्स को भगाना है,एड्स भगाओ देश बचाओ, एड्स का ज्ञान बचाये जान, सतर्क रहिए सुरक्षित रहिए, जैसे नारे लगा के जागरूक कर रहे थे ।
संस्थान के स्थापक नितेश यादव ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगो को जागरूक करना है। आधुनिक समय के स्वास्थ्य समस्याओं में एड्स एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है।
भारत सरकार के एक आकड़े के अनुसार भारत मे लगभग 3 मिलियन के आसपास लोग एड्स के शिकार है। रैली में निखिल , आलोक, अंश , नितेश, राजकुमार,विस्वास, नेहा, रिया, खुशी, आँचल, रंजना ,
शिवांगी,आदि बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर दीपेंद्र,अश्वनी, अत्येन्द्र, सुरेश, सपना आदि लोग भी उपस्थित थे।












