जिला निर्वाचन अधिकारी ने एलईडी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
संकल्प सवेरा,जौनपुर।जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिस के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा 05 एलईडी मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह वैन जनपद के प्रमुख बाजारो, चैराहों एवं बूथों पर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं ईवीएम वीवीपैट के संबंध में जानकारी प्रदान करेगी। एलईडी वैन मे ईवीएम भी रखी गई है,
ताकि लोग अधिक से अधिक ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जानकारी प्राप्त करें और मतदान के लिए प्रेरित हो सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है
कि एक जागरूक मतदाता बने और आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस अवसर प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












