स्वाधीनता के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव पर निकला भव्य तिरंगा यात्रा
आयोजन समिति के तत्वाधान में निकाला गया यात्रा
संकल्प सवेरा,शाहगंज /जौनपुर स्वाधीनता के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव पर आयोजन समिति द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा में तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं प्रबुद्ध समाज सेवी सहित तमाम महिलाएं भी उत्साह से सम्मिलित हुई। यात्रा बारह बजे गोपाल मंदिर केशव नगर पुराना चौक से निकला।

यात्रा अपने उद्गम स्थल से बैंड के साथ प्रारम्भ हुआ। एरकियाना चौराहा, मुख्य, जेसीज चौक, योगी तिराहा, स्वामी विवेकानंद तिराहा, पुरानी बाजार, चूड़ी मोहल्ला होते हुए बुढ़वा बाबा मंदिर पर समाप्त हुआ।
इस दौरान वंदे मातरम गीत के साथ श्री राम जानकी मंदिर, स्वामी विवेकानंद की झांकी, भारत माता की झांकी, रानी लक्ष्मीबाई की झांकी सुंदर साज सज्जा के साथ और छोटे बच्चों द्वारा सुंदर घोष वादन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अवधेश जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद शर्मा ने किया। वहीं संचालन आयोजन समिति के सह संयोजक वीरेंद्र यादव उर्फ वीरू ने किया।
यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में देश की स्वाधीनता के लिए अपने आप को हुतात्म करने वाले महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
अवधेश जी ने पूरे समाज को उन बलिदानी वीरों का ऋडी बताया। कार्यक्रम में काशी प्रांत के श्री रामचंद्र जी कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर मोदनवाल, सहसंयोजक अवनीश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उपस्थित महोत्सव समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों का आभार व्यक्त किया।












