ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संकल्प सवेरा सुइथाकला| क्षेत्र के गाधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के परिसर में बुधवार को बीईओ शैलपति यादव के संयोजन में परिषदीय स्कूलों का ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर .गोरखनाथ पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया|
उन्होने प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला|उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही बालक के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है|विशिष्ट अतिथि के रूप में कालेज के प्रबन्धक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने खेल के द्वारा बच्चों में अनुशासन का भाव पैदा होना बताया|
कबड्डी,दौड़,खो खो और लम्बी कूद आदि में प्रतियोगिता हुई|प्रतियोगिता की शुरूआत प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों के50व100मीटर की दौड़ से हुई|50मीटर की दौड़ में जहाॕ बालक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय कुसियाबहार के आयुष और अमावाखुर्द के राज ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया वहीं बालिका वर्ग से अमावाखुर्द की प्रिया पाल ने 50मीटर और100मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर बाजी मारी|100मीटर की दौड़ में अमावाखुर्द के राजू का ही लोगों को लोहा मानना पड़ा|
क्रीडा अधिकारी के रूप में राकेश यादव और रवि यादव की भूमिका सराहनीय रही|प्रतियोगिता के दौरान पंकज कुमार सिंह,दुष्यन्त मिश्रा,अनुपमा अग्रहरि,रमेश सिंह,अनिल अग्रहरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे|












