स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
संकल्प सवेरा,बदलापुर । ऐतिहासिक धनियामऊ पुल काण्ड के अमर शहीदों को उनके स्मारक स्थित धनियामऊ पर जौनपुर पत्रकार संघ की तहसील इकाई बदलापुर ने बुद्धवार को देर सायं 101 दीप प्रज्ज्वलित कर उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया!
इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभान सिंह ने धनियामऊ पुल काण्ड में शहीद हुए अमर सेनानियों के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमर शहीदों की शौर्य गाथा हम सब को सदैव स्मरण करने की जरूरत है! गौरतलब है कि देश की आन -मान – शान के लिए जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति दिया है!
उनकी याद में दीपावली की पूर्व संध्या पर जौनपुर पत्रकार संघ के निर्देशन पर बदलापुर इकाई ने शहीद स्मारक धनियामऊ पर दीप जलाकर उनको श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
जौनपुर पत्रकार संघ की मंशा के मुताबिक शहीद स्मारक पर दीप जलाने के बाद पत्रकार को अपने घरों में दीप प्रज्वलित करेंगे।इसी क्रम में बुधवार को सायं 6 बजे अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्मारक धनियामऊ में दीप प्रज्वलित कर शहीदों की सहादत को याद करते हुए नमन किया गया ।उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभान सिंह , शशि जायसवाल, सुनील चतुर्वेदी, अभिनय सिंह, संदीप सिंह मुन्ना , महेंद्र दुबे, संतोष तिवारी ओंकार नाथ मिश्रा, अजय निगम, सत्यम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।












