पैसे निकालने के लिए आधार केन्द्र पर भी उमड़ पडी भीड़
संकल्प सवेरा जौनपुर दीपावली के मददेनजर मंगलवार केा धनतेरस के दिन बैंकों की शाखाओं पर खाते से पैसे निकालने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है बैंकों की शाखाओं के बाहर इतनी रही कि बंजारो मे खुले बैक मित्र आधार केन्द्र पर पर आधार प्रमाणिकरण से पैसे निकालने वालो की भीड रहे वही शिवापार मे संचालक दीपू सोनकर ने बताया आज दिन भर पैसे लेने की लिए सभी केन्द्रो पर भीड रही वो इसलिए की आगे बैंक बन्द होने की वजह से।












