ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत
संकल्प सवेरा नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में सोमवार को साइकिल से विद्यालय जा रही छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया। थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी इंद्रपाल गौतम की पुत्री सरिता गौतम 18 वर्ष टीडी इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। सरिता रोज की तरह घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी। अलीगंज बाजार में पहुँची ही थी तभी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। बक्शा थाने पहुँचे मृत छात्रा के भाई अनिल कुमार गौतम की तरहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम हेतु भेज दिया।












