धूमधाम से मनाया गया राजा भैया का जन्मदिन
संकल्प सवेरा जौनपुर के जगदीशपुर अकबर ग्राम सभा मे आज कुंवर प्रताप उर्फ राजा भैया का जन्मदिन मनाया गया और इस मौके पर उनके समर्थकों द्वारा रैली भी निकाली गई रैली को झन्डा दिखाखर रिकू सिह के पिता लालजी सिह.शुभारंभ किया
यह रैली जगदीशपुर गांव से कुत्तुपुर चौराहा से धन्येपुर चौराहा नई सब्जी मंडी बड़ा घर चौराहा से चौकिया धाम पहुंचा वहां पर रिंकू भैया ने मां शीतला का दिव्य दर्शन करके वहां पर जनसमूह के बीच में राजा भैया का फोटो लगाकर केक काटा
और उनकी लंबी उम्र के लिए मां शीतला से प्रार्थना की और लोगों को एक भी खिलाया और उनके जन्मदिन की खुशी में 50 गरीब महिलाओं को भोजन भी करवाया लोग इस रैली को बहुत ही सराहनीय कार्य बताया जगह जगह उनके समर्थक लोग राजा भैया की जय रिंकू भैया की जय लोगों ने नारा भी लगाया
और फूलों से वर्षा भी की इस अवसर पर 50 बाइक ई-रिक्शा हंटर गाड़ी भी शामिल हुए और सभी को धन्यवाद रिंकू सिंह ने दिया इस मौके पर उनके सब करीबी उनके साथ रहे












