किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस को सौंपा
युवक पर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी युवक को परिजनों ने पकड़ कर जमकर दैहिक समीक्षा के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस नेपीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरूदीनपुर के जमालपुर गांव निवासी अजय यादव उर्फ विक्की पुत्र बद्री यादव बीबीगंज चौकी क्षेत्र के एक किशोरी के साथ रोजाना स्कूल से घर जाने के दौरान छेड़खानी करता था।
जिससे परेशान होकर किशोरी ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी मनबढ युवक ने सोमवार की रात किशोरी के घर में घुस गया।
वहीं किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक पर 354,व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।