राज्यमंत्री ने अंत्योदय लाभार्थियों को बांटा आयुष्मान कार्ड
जिले में अंत्योदय के 1.25 लाख परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल: जिलाधिकारी
अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में शामिल करने का कलक्ट्रेट में सजीव प्रसारण
संकल्प सवेरा जौनपुर, अंत्योदय अन्न योजना के सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान मेंं शामिल कर लिया गया है जिसका सांकेतिक शुभारम्भ सोमवार को लखनऊ मेेंं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रट सभागार मेंं हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। उन्होंने योजना की जानकारी दी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले मेंं लगभग 1.25 लाख परिवार इस योजना के अंतर्गत शामिल किये गए हैंं जिनका त्वरित गति के आयुष्मान कार्ड बनवाकर सभी को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ आरके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मेंं जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला,
मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, आयुष्मान टीम से जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ बद्री विशाल पाण्डेय, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ मनोज वत्स, अरुण सिंह, संतोष सिंह के साथ बड़ी संख्या आयुष्मान योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।