ब्लॉक मुख्यालय परिसर में गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संकल्प सवेरा नेवढ़िया(जौनपुर)रामनगर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।जिसमे ब्लॉक क्षेत्र से अलग अलग गावों से आये हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
रामनगर मुख्यालय परिसर में शनिवार को गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ.लीना तिवारी रही।
वही गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम में कोविड हेल्प डेस्क,आयुष्मान गोल्डन कार्ड,आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बाल विकास पुष्टाहार समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री आवास कृषि विभाग बेसिक शिक्षा विभाग महिला सशक्तिकरण सहित सरकारी एवं प्राइवेट संस्थाओं ने अपना अपना प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दिया।
वही कार्यक्रम की मुख्यातिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ लीना तिवारी ने प्रदर्शनी लगाने वाले सभी डेस्क के लोगों से जानकारी लेने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निरंतर गरीब तबके के साथ खड़ी थी और निरंतर खड़ी रहेगी मुख्य अतिथि ने सरकार के महत्वाकांक्षी उपलब्धियों को गिनाते हुए मौजूद लोगों को बताया की यह सरकार गरीबों की सरकार है
और गरीबों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य करती रही है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास शौचालय दिव्यांग पेंशन वृद्धा पेंशन गरीब उज्जवला योजना सहित तमाम योजनाएं चलाकर गरीबों को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ लीना तिवारी ने गर्भवती महिलाओं को फल की टोकरी देकर उनकी गोद भराई का कार्य भी किया कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार सीएचसी
अधीक्षक डॉ आर के सिंह एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय, प्रधान शिव शंकर सिंह, दयाशंकर सिंह डब्बू दुबे लुटटूर सिंह, पप्पू दुबे, विमल दुबे बृजनारायण दुबे, मोहन राजभर, दिनेश तिवारी, ललित यादव, दरोगा दुबे चंद्रशेषर पटेल, साहब दुबे, दिनेश राजभर अरविंद प्रकाश सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।












