घरेलू कलह के चलते अधेड़ ने फासी लगाकर दी जान
संकल्प सवेरा सुइथाकला| स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम अनुसूचित जाति के एक अधेड़ द्वारा फसी लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है|चर्चाओं के अनुसार अधेड़ द्वारा उठाए गए इस तरह के दुःसाहसिक कदम के पीछे घरेलू कलह बताया जा रहा है|
फिलहाल इस घटना से समूचा गाव स्तब्ध सा हो गया है|जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगौली गव निवासी सन्दीप कुमार 42 ने शुक्रवार शाम कमरे के अन्दर पंखे से केबिल के सहारे फासी लगाकर जान दे दी|बताया जाता है कि पिछले काफी समय से वह घरेलू कलह के चलते परेशान सा रहता था|
शुक्रवार शाम सन्दीप क्षेत्र के चम्पानगर बाजार से घर पहुचा और घर से कुछ ही दूरी पर दुकान के उद्देश्य से बनाए गए कमरे में लगे पंखे से केबिल के सहारे फाॕसी लगाकर अपनी जान दे दी|
घटना की जानकारी होने पर परिवारीजनो के साथ ही समूचा गाॕव स्तब्ध सा हो गया|फिलहाल परिजनों द्वारा बगैर पुलिस को सूचना दिएअगले दिन मॄतक का अन्तिम संस्कार कर दिया गया|












