संकल्प सवेरा जौनपुर राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर में आज दिनांक 25.09.2021 को मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनका विवरण इस प्रकार है सर्वप्रथम महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स एवं एनएसएस इकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई , जिसमें छात्राओं ने जगह – जगह लोगों को स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया ।
कार्यक्रम के अगले क्रम में सेमिनार के अंतर्गत महिलाओं में उद्यमिता विकास विषय पर डॉ सर्वजीत सिंह ने अत्यंत महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारी प्रदान की डॉ सिंह ने विविध उदाहरण देते हुए समाज में महिलाओं की उन्नति एवं प्रगति के संबंध में विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए ।
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ आनंद कुमार सिंह ( एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य ) ने कपालभाति . प्राणायाम , अनुलोम – विलोम विलोम का छात्राओं को योगाभ्यास कराया ।
परामर्श सत्र में डॉ पूजा गुप्ता ( असि.प्रो.अंग्रेजी ) एवं डॉ अमृता बरनवाल ( असि प्रो . – गृहविज्ञान ) ने छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उचित समाधान एवं परामर्श दिया ।
इस अवसर पर प्रो अखिलेश राम , प्रो.रमेश चंद्र , श्री ओम प्रकाश मिश्र , रत्नेश , सुरेश , संतोष , अनुराग आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।












