गरीब कल्याण दिवस पर लगा गरीब कल्याण मेला
सरकार द्वारा संचालित योजनावो की जानकारी के लिए दर्जनों बिभागो द्वारा लगाया गया स्टाल ।
क्षेत्र वासियो को सूचित या प्रचार प्रसार ना कराये जाने की वजह से आम गरीब किसान नही पहुच शका इस मेले में
संकल्प सवेरा आज़मगढ़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गरीब कल्याण दिवस पर ब्लाक प्रागण फ़ूलपुर के क्षेत्र पचायत सभागार गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें पंचायती राज बिभाग स्वास्थ बिभाग खाद्यय रसद बिभाग समाज कल्याण बिभाग जिला प्रोवेशन बिभाग मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला के तहद विधवा पेंशन कृषि बिभाग
में भूमि शोधन बीज शोधन बैकिंग प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना फसल बीमा योजना प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना ।दिब्याग जन शसक्तीकरण बिभाग के तहद पेंशन योजना कुष्ठवस्था पेंशन योजना कृतिम अंग शहायक उपकरण शादी विवाह प्रोत्साहन योजना दुकान निर्माण व गोमती निर्माण योजना दिब्याग निषुल्क यात्रा उज्जला योजना के तहद निषुल्क गैस कनेक्शन ।के स्टाल लगे थे ।शेष लेखपाल सहित आंगन बॉडी
आसा बहन अन्य बिभागो के कर्मचारी उपस्थित रहे ।परन्तु खाद्यय रसद बिभाग द्वारा ग्राम सभा हथिनोरा के अवशेष अन्तोदय कार्ड धारक महिलाओं को माला पहना कर जलपान कराया गया ।व पूर्ति निरीक्षक सन्तलाल व जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमन्त सिह द्वारा अन्तोदय कार्ड व गरीब कल्याण अन्न योजना का बैग बितरण किया गया ।उज्जला योजना के तहद इण्डेन गैस सेवा के स्थानीय एजेंसी के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव व जिला उपाध्यक्ष द्वय हनुमन्त सिह फूलचन्द भारती द्वारा चूल्हा व प्रमाण पत्र गैस निषुल्क दिया गया ।शेष बिभागो के स्टाल पर गोल्डन कार्ड आधार कार्ड संसोधन का कार्य हुवा नाम
मात्र चुनिंदा ग्रामीणों को इस मेले का लाभ मिला क्षेत्र पचायत सभागार में संचालित योजना के बारे में इसके लांभ के बारे में उपस्थित क्षेत्र वासियो के खेती किसानी बिना रसायन के देसी बिधि से अच्छी पैदावार हो खरसहन कला निवासी किसान महेन्द्र सिंह ने बिस्तार से बताया अन्य बिभागो के अधिकारी कर्मचारी गण ने अपने अपने बिभागो के द्वारा चलाई जा रही योजना व लांभ की जानकारी बिस्तार से दिया।मेले से लाभवानिवित वही हुवा जो मेले में भाग लिया ।
गरीब कल्याण मेले का मुख्य अतिथि स्थानीय बिधायक फुलपुर पवई अरुण कान्त यादव व वरिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव को बनाया गया था ।दोनो जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थित में जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमन्त सिह ने मुख्य अतिथि व सरकार की योजनावो को जन जन तक पहुचाने का दायित्व का निर्वहन किया ।
सभी स्टालों पर स्वयम उपस्थित होकर गरीबो का हौसला बढ़ाते हुए ।उनके कार्य करा माला पहना जलपान कराया ।साथ ही मंच पर आसीन होकर भाजपा प्रतिनिध के रूप में उपस्थित रहे ।इस अवसर पर नागेन्द्र यादव इन्द्रपति सेवक बिजय बहादुर भारती अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम सिगार यादव
जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल महेंद्र सिंह किसान उमा शंकर यादव प्रमोद यादव प्रभारी खण्ड बिकास अधिकारी गौरव यादव बाबूराम यादव एडीओ पचायतचिकित्साधीक्षक राम आशीष यादव एम एल अग्रहरि समस्त लेखपाल आंगन बॉडी आसा ग्राम पचायत अधिकारी समस्त बिभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।












