संकल्प सवेरा, जौनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह का जन्मदिवस विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञानप्रकाश सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ शीतला माता चौकियां धाम में विधिपूर्वक दर्शन व पूजन किया ।
वहां पर मंदिर परिसर में ही आशीष माली व पंडा समाज के द्वारा केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। चौकियां धाम से सीधे श्री सिंह मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज पहुंचे । श्री सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मोहम्मद हसन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने विद्यालय परिवार के साथ भव्य तरीके से जन्मदिवस मनाया।
फिर वहां से श्री सिंह रचना विशेष विद्यालय पहुंचे। दिव्यांग बच्चों के रचना विशेष विद्यालय द्वारा जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटा व उन बच्चों में खेलकूद सामाग्री वितरित किया। दिव्यांग बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु, विद्यालय को एक टेलीविजन प्रदान किया।
तत्पश्चात प्रेमराजपुर (पानदरीबा) स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां के रहवासियों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। श्री सिंह व उनकी पत्नी ने रहवासियों को अपने हाथों भोजन परोसा व उनके साथ स्वयं भी बैठकर भोजन किया।
साथ ही साथ रहवासियों की मूल आवश्यकताओं को देखकर उन्होंने तुरंत एक वाशिंग मशीन व एक टेलीविजन मंगवाकर वृद्धाश्रम में रहने वाले रहवासियों की सेवा हेतु प्रदान किया।
उनके खरका तिराहा स्थित कार्यालय पर दिनभर सामाजिक संगठनों व संभ्रांत लोगों का तांता लगा रहा। श्रीज्ञानप्रकाश सिंह जी ने सभी आगंतुकों व सम्मानित जनों का आभार प्रकट किया।












