सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बसपा विधायक की तस्वीरें वाइरल,सपा में होंगे शामिल?
संकल्प सवेरा,नई दिल्ली:-उत्तर प्रदेश के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव बिल्कुल सर पर हैं जिसकी तैयारियों को लेकर लगभग सभी दलों ने कमर कस ली है ऐसे में अलग अलग दल के नेताओं का एक दूसरे दलों में आना-जाना शुरू हो गया है
जिसमें समाजवादी पार्टी फिलहाल सबसे आगे दिखाई दे रही है जो हर रोज बसपा कांग्रेस और भाजपा जैसे दलों के दिग्गज नेताओं को अपने खेमे में लाने का ऐलान कर रही है उससे कहीं ना कहीं यह बात लोगों के जहन में बैठ रही है कि समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाली है।
हाल ही में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के भांजे की शादी में देश भर की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे जो लगभग 2 घंटे तक वहां मौजूद रहे इसी बीच इस वैवाहिक समारोह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कांग्रेस और बसपा के कई दिग्गज नेता भी दिखाई दे रहे हैं जो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से रूबरू हैं
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि जल्द ही कांग्रेस और बसपा के यह दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी के दामन थाम सकते हैं।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दिल्ली के प्रभारी सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद और बसपा से बलरामपुर के विधायक राम सागर अकेला तस्वीरों में अखिलेश यादव के बिल्कुल बगल में दिखाई दे रहे हैं और सपा प्रवक्ता अमीक़ जामेई मध्यस्था कर रहे हैं जिससे उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावनाओं को बल मिल रहा है।
दरअसल इस वैवाहिक समारोह में अखिलेश यादव और इमरान मसूद की हुई इस मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से इसलिए भी देखा जा रहा है क्योंकि इन्हीं तस्वीरों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले अमीक़ जामेई भी साथ साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं यह वही अमीक़ जामेई हैं
जिन्होंने पिछले 1 सालों में बसपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को तोड़कर समाजवादी झंडे के नीचे ला चुके हैं जिसमें बसपा के कई जोनल कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक शामिल रहे हैं।
कांग्रेस के रष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद सहारनपुर में काफी असर रखते हैं और अक्सर वह अपने बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं अगर इमरान मसूद अगले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी और कांग्रेस के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका होगा जिसका 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा लाभ मिलना तय है।