सांप काटने से अधेड की मौत
संकल्प सवेरा मीरगंज ग्राम करियांव के दरापुर बस्ती मे साप काटने से अधेड की मौत हो गयी परिजनो का सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीरगंज थाना के ग्राम पंचायत करियांव के दरापुर निवासी ओमकार 50 वर्ष को बुधवार रात सोते समय रात साढे बजे एक साप ने काट लिया परिजन व अगल बगल के लोगो ने उन्हे रात मे ही इलाज के लिए मछलीशहर ले गये जहा चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जौनपुर रेफर कर दिया जहा रास्ते मे उनकी मौत हो गयी रात मे परिजन शव लेकर घर आ गये
और पुलिस को सुचना दी थाने के उप निरिक्षक रमेश चंद मौके पर पहुच लिखा पढी मे जुट गयी मृतक के भाई सुर्यबली की सुचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार ने बताया की ओमवीर दादा भीम आर्मी के सलाहाकार सदस्य थे वह युवाओं मे जोश भरने का काम करते थे उनके निधन से लोगो मे शोक है।