संकल्प सवेरा,प्रयागराज : नाविक मजदूर कल्याण समिति का एक प्रतिनिधण्डल आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से आवास पर ‘क्षेत्रीय जनता से संवाद’ कार्यक्रम के दौरान मिला।
जिसमें नदियों में नावों के संचालन पर लगे प्रतिबन्ध को हटाकर नाविकों की रोजी-रोटी को बहाल करने की मांग का ज्ञापन पत्र दिया।
प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट लालजी बिन्द, राजन निषाद, जितेन्द्र निषाद बजरंगी, संदीप निषाद मड़ौका, शनि निषाद मड़ौका, अमित महेवा, हरिशंकर निषाद बजरंगी कीडगंज, फूलचन्द्र निषाद फुलवा, सुनील निषाद बीडीसी फतेहपुर घाट, अभिमन्यु निषाद जलालपुर,
बबलू निषाद जलालपुर, कुलदीप निषाद गोहटी, लालजी निषाद फुलवा, शिवदयाल निषाद ठकुरी का पुरवा, पप्पू निषाद फुलवा इत्यादि लोग शामिल रहें।