प्राथमिक विद्यालय कौडिय़ां का जर्जर भवन ढहा
संकल्प सवेरा शाहगंज /जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया के ठकठौलिया पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन गुरुवार की देर शाम को अचानक से गिर गया।
अच्छा तो यह रहा कि जब विद्यालय बंद हो गया तब भवन ढहा। फिलहाल आस पास किसी के न होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। अगर विद्यालय टाइम में अगर जर्जर भवन गिरा होता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को प्रधानाचार्या इंदु यादव द्वारा पहले से दिया जा चुका था।
जिसके चलते इस भवन को खाली करा दिया गया था । इस सम्बन्ध में प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी सम्बन्धी विभाग के अधिकारीयों को दे दी गई थी। लेकिन किसी ने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।