अधिवक्ताओं ने किया तहसील में हंगामा:
स्थगन आदेश के बाद भी भूमाफियाओं द्वारा अधिवक्ता की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप:
उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य रोकवाया:
संकल्प सवेरा मछलीशहर ।भू माफियाओं द्वारा दीवानी न्यायालय में स्थगन आदेश के बावजूद भी साथी की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में शुक्रवार को नारेबाजी कर हंगामा किया।अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
उपजिलाधिकारी तत्काल मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकवा दिया और दोनों पक्षों को आवश्यक कागजातों के साथ तहसील में तलब किया है।
पूराफगुई गांव निवासी तहसील अधिवक्ता विजय बहादुर यादव का आरोप है कि उसकी जौनपुर-रायबरेली हाई वे के किनारे स्थित कस्बाधिसुआ खास की आ.न.1354मि.व1354/1रकबा0.240एयर पर कस्बे के सादीगंज मोहल्ला निवासी भू माफिया मुर्तजा,रईस,नबाब आदि निर्माण कार्य कराकर जबर्दस्ती कब्जा कर रहे हैं।
जबकि उक्त आराजी के बावत दीवानी न्यायालय में स्थगन आदेश है और उपजिलाधिकारी न्यायालय में भी वाद लम्बित है।अधिक्ताओं की मांग पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य रोकवाकर अधिवक्ताओं का आक्रोश शांत किया।इस अवसर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुंवर भारत सिंह,दिनेश चंद्र सिन्हा,प्रेम बिहारी यादव,आर पी सिंह,
अशोक श्रीवास्तव,सरजू प्रसाद विन्द,इंदू प्रकाश सिंह,भरत लाल,विकास यादव,विनय पाण्डेय,यज्ञ नरायन सिंह,अजय सिंह,बृजेश श्रीवास्तव,हरि शंकर यादव आदि उपस्थित थे।